दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायकों की बैठक में पुराने रंग में नजर आए सिसोदिया, 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा करेंगे - Aam Aadmi Party Meeting

delhi news
आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 8:10 PM IST

जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक्शन मोड में हैं. सिसोदिया AAP के बड़े से लेकर छोटे नेताओं तक के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई है. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के विधायक पहुंचने लगे हैं. कुछ ही देर में बैठक शुरू होगी और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि मनीष सिसोदिया ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. कल पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. आप नेता मनीष सिसोदिया ने 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा निकालकर दिल्ली के लोगों से मिलेंगे.

LIVE FEED

8:07 PM, 12 Aug 2024 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार करेंगे सिसोदिया

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली के साथ हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी प्रचार करने के लिए मनीष सिसोदिया जाएंगे. हरियाणा में अभी लगभग 45 सभाएं पूरी हो चुकी हैं. अब सभी लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएगी. गांव स्तर पर भी छोटी-छोटी जनसभाएं आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रतिक्रिया दिख रही है उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आ जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही प्रचार और तेज होगा. विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में जो भी काम किए हैं उन कामों पर जनता से वोट मांगेंगे.

पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (ETV Bharat)

8:04 PM, 12 Aug 2024 (IST)

मनीष सिसोदिया 14 से शुरू करेंगे पदयात्रा

मनीष सिसोदिया ने सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई साथ ही चुनाव प्रचार का रोड मैप तैयार किया गया. बैठक में शामिल हुए विधायकों व मंत्रियों ने कहां की दिल्ली का विधानसभा चुनाव भाजपा के मंदसौरों को नाकाम करेगा. उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और चुनाव प्रचार तेज होगा. कल मनीष सिसोदिया पार्टी के सभी पार्षदों के साथ बैठक करेंगे और 14 अगस्त से वह दिल्ली में पदयात्रा निकालकर लोगों से मिलेंगे.

आम आदमी की बैठत (ETV)

7:35 PM, 12 Aug 2024 (IST)

आम आदमी पार्टी की बैठक खत्म

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक समाप्त होने के बाद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज सभी विधायक आए थे और सभी ने विश्वास दिया कि वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. आप पहले से कहीं अधिक ताकत के साथ उभरेगी. हम 14 अगस्त को पदयात्रा शुरू करेंगे. जनता मनीष सिसोदिया से मिलना चाहते हैं इसलिए मनीष सिसोदिया लोगों के बीच जाकर लोगों से मिलेंगे. भाजपा की इतनी कोशिशों के बाद भी सभी काम पूरे हो गए हैं...पानी और बिजली की आपूर्ति, स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं.

7:33 PM, 12 Aug 2024 (IST)

चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज हमने मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री जेल में हैं इसलिए उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को सरकार की ओर से आतिशी झंडा फहराएंगी. हमने विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक पर उन्होंने कहा कि आज का मुख्य मुद्दा चुनाव की तैयारियों को लेकर था. मनीष सिसोदिया से सभी विधायक मिलना चाह रहे थे. आज मनीष सिसोदिया ने संदेश दिया है कि पूरी ताकत के साथ हम लोगों को जनता के बीच जाना है. 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया की दिल्ली में पदयात्रा शुरू होगी.

4:59 PM, 12 Aug 2024 (IST)

बैठक की अध्यक्षता करेंगे सिसोदिया

आप नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि आज सारे विधायकों की बैठक है. इसमें दिल्ली को लेकर चर्चा होगी. राजनीतिक चर्चा भी होगी और काम को लेकर भी चर्चा होगी. मनीष सिसोदिया बहुत दिनों के बाद आए हैं तो बहुत लोगों को मिलना भी था. अब चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं तो उस पर भी चर्चा होगी.

Last Updated : Aug 12, 2024, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details