ETV Bharat / state

दिल्ली में खत्म नहीं हो रहा 'लेटर वॉर'; BJP के झूठ वाले बयान पर संजय सिंह बोले- पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही चुनाव की डेट की घोषणा होने वाली है. राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी तेज हैं. सभी ने अपनी-अपनी जमीन बनानी शुरू कर दी है. वहीं आप और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच लेटर वॉर अभी खत्म नहीं हुआ है.

LIVE FEED

6:28 PM, 2 Jan 2025 (IST)

आप और भाजपा दिल्ली की जनता को मुद्दों से भटका रही

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आप और भाजपा दिल्ली की जनता को मुद्दों से भटका रही है. दिल्ली की जनता इनसे पूछना चाहती है कि एमसीडी और डीडीए में क्या-क्या काम हुआ है.अगर जनता विकास देखेगी तो हमेशा कांग्रेस को याद करेगी. दिल्ली के अधिकांश दलित वोटर कांग्रेस के पास आकर खड़े हो गए हैं, क्योंकि वे कांग्रेस को अपनी पार्टी मानते हैं. आप केवल अपना स्वार्थ देखती है.

5:02 PM, 2 Jan 2025 (IST)

जहां चुनाव होते हैं, वे मतदाता बन जाते हैं: मनोज तिवारी

वहीं संजय सिंह और अमित मालवीय की तरफ से दिए गए नोटिस पर मनोज तिवारी ने कहा, उन्हें करारा जवाब मिलेगा. अब दोषी मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं. मैं इससे बहुत खुश हूं और अब इसकी गहन जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. जहां भी चुनाव होते हैं, वे वहां के मतदाता बन जाते हैं. लोकतंत्र में इसकी इजाजत नहीं है.

3:21 PM, 2 Jan 2025 (IST)

उपराज्यपाल किसी राजनीतिक दल के नहीं: मनोज झा

सीएम आतिशी के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा के बयान को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, इतने बयान देने की क्या जरूरत है, जो भी सबूत हैं उन्हें पब्लिक डोमेन में डाल देना चाहिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. वीरेंद्र सचदेवा या सीएम आतिशी बोल सकती हैं क्योंकि वे एक राजनीतिक दल के नेता हैं, लेकिन उपराज्यपाल किसी राजनीतिक दल के नहीं हैं, अगर उनके बयानों में पूर्वाग्रह दिखता है तो यह बहुत चिंता का विषय है.

3:17 PM, 2 Jan 2025 (IST)

जवाबदेही से बचना चाहती हैं आतिशी

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केंद्रीय कृषि मंत्री ने पत्र लिखकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में दिल्ली में किसानों की हालत खराब हो गई है. दिल्ली में किसानों को किसान का दर्जा नहीं दिया गया. आज भी अगर कोई दिल्ली में किसान को ट्रैक्टर खरीदना होता है तो वह हरियाणा या उत्तर प्रदेश से खरीदता है, क्योंकि दिल्ली में 35 फीसदी टैक्स लगता है. अगर दिल्ली सरकार किसानों की चिंता कर रही है, तो आतिशी खुद कृषि मंत्री से बात करतीं तो बेहतर होता. वह सिर्फ जवाबदेही से बचने के लिए अप्रासंगिक बातें करती हैं.

12:24 PM, 2 Jan 2025 (IST)

पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे: संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुबह से झूठ फैला रहे हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि भाजपा के हर एक झूठ का जवाब दिया जाए. पहली बात साफ तौर से कहना चाहता हूं कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता से लेकर प्रदेश नेता तक ध्यान से कान खोल कर सुन लें कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे. दिल्ली के अंदर 30-40 साल से जो हमारे यूपी, बिहार के पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली को अपने श्रम और परिश्रम से बनाने का काम किया है. मेरी पत्नी ने 4 जनवरी को अपना नाम वहां से हटाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, सुल्तानपुर में एक आवेदन दायर किया है. मेरी मां और मेरे पिता का नाम मतदाता सूची में है. उनके अलावा, न तो मेरी पत्नी और न ही मेरा नाम मतदाता सूची में है.

12:18 PM, 2 Jan 2025 (IST)

दिल्ली सरकार की बुनियाद झूठ और भ्रष्टाचार पर बनी: मनोज तिवारी

उधर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, हमारा (भाजपा) ध्यान विकास पर है, लेकिन दुर्भाग्य से हम विपरीत परिस्थितियों में भी विकास पर काम कर रहे हैं. दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसकी बुनियाद झूठ और भ्रष्टाचार पर बनी है. हमारा उद्देश्य उनकी नकारात्मकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है. जो हमारा परिचय है हम वो करें. इसी को लेकर हम मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले.

12:17 PM, 2 Jan 2025 (IST)

आम आदमी पार्टी वोटों का फर्जीवाड़ा कर रही: वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वोटों का फर्जीवाड़ा कर रही है. सांसद संजय सिंह का दिल्ली में दो जगह से वोटर लिस्ट में नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी फर्जी मतदान के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं. 2018 में जब संजय सिंह राज्यसभा पहुंचे तो उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि उनका वोट हरि नगर विधानसभा में दर्ज है. वहीं, सुल्तानपुर नगर पालिका की मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल है. आगामी चुनाव के लिए उनका नाम नई दिल्ली के साथ-साथ तिलक नगर विधानसभा की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है. चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. 4 जनवरी, 2024 को अनीता सिंह ने दावा किया था कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा से कट गया है. वहीं 8 जनवरी 2024 को उन्होंने एक हलफनामा दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा में दर्ज है.

12:03 PM, 2 Jan 2025 (IST)

चिट्ठी का सीएम आतिशी ने दिया जवाब

बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो. जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ. पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, पीएम मोदी से कहिए उनसे बात करें. किसानों से राजनीति करना बंद करें. बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गयीं.

11:53 AM, 2 Jan 2025 (IST)

दिल्ली सीएम का बयान झूठ पर आधारित: प्रवीण खंडेलवाल

उधर दिल्ली सीएम आतिशी की तरफ से एलजी वीके सक्सेना पर लगाए गए आरोप पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "सीएम से ऐसे बयानों की उम्मीद नहीं है. यह सब झूठ पर आधारित है. यह आम आदमी पार्टी की साजिश है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वे इस बार दिल्ली में जीत नहीं सकते. अगर कहीं भी फर्जी मतदाता हैं तो इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती है."

11:48 AM, 2 Jan 2025 (IST)

हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी: प्रियंका कक्कड़

इस पत्र को लेकर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''हमें शिवराज सिंह चौहान से ऐसी उम्मीद नहीं थी. देश में किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं. पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बीजेपी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और उन्हें देश के नागरिकों से बात करनी चाहिए.

11:14 AM, 2 Jan 2025 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को लिखा पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, "मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं. आपने कभी भी दिल्ली में किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं. केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है. आपकी सरकार किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है. आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं, दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को लागू नहीं किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया था दिल्ली के किसानों की, लेकिन चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही चुनाव की डेट की घोषणा होने वाली है. राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी तेज हैं. सभी ने अपनी-अपनी जमीन बनानी शुरू कर दी है. वहीं आप और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच लेटर वॉर अभी खत्म नहीं हुआ है.

LIVE FEED

6:28 PM, 2 Jan 2025 (IST)

आप और भाजपा दिल्ली की जनता को मुद्दों से भटका रही

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आप और भाजपा दिल्ली की जनता को मुद्दों से भटका रही है. दिल्ली की जनता इनसे पूछना चाहती है कि एमसीडी और डीडीए में क्या-क्या काम हुआ है.अगर जनता विकास देखेगी तो हमेशा कांग्रेस को याद करेगी. दिल्ली के अधिकांश दलित वोटर कांग्रेस के पास आकर खड़े हो गए हैं, क्योंकि वे कांग्रेस को अपनी पार्टी मानते हैं. आप केवल अपना स्वार्थ देखती है.

5:02 PM, 2 Jan 2025 (IST)

जहां चुनाव होते हैं, वे मतदाता बन जाते हैं: मनोज तिवारी

वहीं संजय सिंह और अमित मालवीय की तरफ से दिए गए नोटिस पर मनोज तिवारी ने कहा, उन्हें करारा जवाब मिलेगा. अब दोषी मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं. मैं इससे बहुत खुश हूं और अब इसकी गहन जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. जहां भी चुनाव होते हैं, वे वहां के मतदाता बन जाते हैं. लोकतंत्र में इसकी इजाजत नहीं है.

3:21 PM, 2 Jan 2025 (IST)

उपराज्यपाल किसी राजनीतिक दल के नहीं: मनोज झा

सीएम आतिशी के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा के बयान को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, इतने बयान देने की क्या जरूरत है, जो भी सबूत हैं उन्हें पब्लिक डोमेन में डाल देना चाहिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. वीरेंद्र सचदेवा या सीएम आतिशी बोल सकती हैं क्योंकि वे एक राजनीतिक दल के नेता हैं, लेकिन उपराज्यपाल किसी राजनीतिक दल के नहीं हैं, अगर उनके बयानों में पूर्वाग्रह दिखता है तो यह बहुत चिंता का विषय है.

3:17 PM, 2 Jan 2025 (IST)

जवाबदेही से बचना चाहती हैं आतिशी

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केंद्रीय कृषि मंत्री ने पत्र लिखकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में दिल्ली में किसानों की हालत खराब हो गई है. दिल्ली में किसानों को किसान का दर्जा नहीं दिया गया. आज भी अगर कोई दिल्ली में किसान को ट्रैक्टर खरीदना होता है तो वह हरियाणा या उत्तर प्रदेश से खरीदता है, क्योंकि दिल्ली में 35 फीसदी टैक्स लगता है. अगर दिल्ली सरकार किसानों की चिंता कर रही है, तो आतिशी खुद कृषि मंत्री से बात करतीं तो बेहतर होता. वह सिर्फ जवाबदेही से बचने के लिए अप्रासंगिक बातें करती हैं.

12:24 PM, 2 Jan 2025 (IST)

पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे: संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुबह से झूठ फैला रहे हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि भाजपा के हर एक झूठ का जवाब दिया जाए. पहली बात साफ तौर से कहना चाहता हूं कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता से लेकर प्रदेश नेता तक ध्यान से कान खोल कर सुन लें कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे. दिल्ली के अंदर 30-40 साल से जो हमारे यूपी, बिहार के पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली को अपने श्रम और परिश्रम से बनाने का काम किया है. मेरी पत्नी ने 4 जनवरी को अपना नाम वहां से हटाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, सुल्तानपुर में एक आवेदन दायर किया है. मेरी मां और मेरे पिता का नाम मतदाता सूची में है. उनके अलावा, न तो मेरी पत्नी और न ही मेरा नाम मतदाता सूची में है.

12:18 PM, 2 Jan 2025 (IST)

दिल्ली सरकार की बुनियाद झूठ और भ्रष्टाचार पर बनी: मनोज तिवारी

उधर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, हमारा (भाजपा) ध्यान विकास पर है, लेकिन दुर्भाग्य से हम विपरीत परिस्थितियों में भी विकास पर काम कर रहे हैं. दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसकी बुनियाद झूठ और भ्रष्टाचार पर बनी है. हमारा उद्देश्य उनकी नकारात्मकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है. जो हमारा परिचय है हम वो करें. इसी को लेकर हम मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले.

12:17 PM, 2 Jan 2025 (IST)

आम आदमी पार्टी वोटों का फर्जीवाड़ा कर रही: वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वोटों का फर्जीवाड़ा कर रही है. सांसद संजय सिंह का दिल्ली में दो जगह से वोटर लिस्ट में नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी फर्जी मतदान के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं. 2018 में जब संजय सिंह राज्यसभा पहुंचे तो उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि उनका वोट हरि नगर विधानसभा में दर्ज है. वहीं, सुल्तानपुर नगर पालिका की मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल है. आगामी चुनाव के लिए उनका नाम नई दिल्ली के साथ-साथ तिलक नगर विधानसभा की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है. चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. 4 जनवरी, 2024 को अनीता सिंह ने दावा किया था कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा से कट गया है. वहीं 8 जनवरी 2024 को उन्होंने एक हलफनामा दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा में दर्ज है.

12:03 PM, 2 Jan 2025 (IST)

चिट्ठी का सीएम आतिशी ने दिया जवाब

बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो. जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ. पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, पीएम मोदी से कहिए उनसे बात करें. किसानों से राजनीति करना बंद करें. बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गयीं.

11:53 AM, 2 Jan 2025 (IST)

दिल्ली सीएम का बयान झूठ पर आधारित: प्रवीण खंडेलवाल

उधर दिल्ली सीएम आतिशी की तरफ से एलजी वीके सक्सेना पर लगाए गए आरोप पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "सीएम से ऐसे बयानों की उम्मीद नहीं है. यह सब झूठ पर आधारित है. यह आम आदमी पार्टी की साजिश है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वे इस बार दिल्ली में जीत नहीं सकते. अगर कहीं भी फर्जी मतदाता हैं तो इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती है."

11:48 AM, 2 Jan 2025 (IST)

हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी: प्रियंका कक्कड़

इस पत्र को लेकर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''हमें शिवराज सिंह चौहान से ऐसी उम्मीद नहीं थी. देश में किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं. पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बीजेपी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और उन्हें देश के नागरिकों से बात करनी चाहिए.

11:14 AM, 2 Jan 2025 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को लिखा पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, "मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं. आपने कभी भी दिल्ली में किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं. केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है. आपकी सरकार किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है. आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं, दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को लागू नहीं किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया था दिल्ली के किसानों की, लेकिन चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.