आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान और वीडियो जारी करते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी आज भगवान श्री राम की ही दुश्मन बनी हुई है. सत्ता के घमंड में आज भाजपा इतनी घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई है कि भगवान राम की भव्य रामलीला के मंचन को रोकने पर उतारू है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा के चिराग दिल्ली में स्थित सतपुला पार्क में भव्य 'ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला समिति' हर साल भव्य रामलीला का आयोजन करती है. इस रामलीला में लगभग 140 फुट का मंच बनाया जाता है. यह रामलीला आसपास के क्षेत्र और दक्षिण दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला के रूप में जानी जाती है. डीडीए ने इस भव्य रामलीला के मंचन को रोकने के लिए सतपुला पार्क के बीच एक दो फीट चौड़ी दीवार बना दी है, ताकि इस पार्क में रामलीला का आयोजन नहीं किया जा सके.
दिल्ली का चुनावी पारा HIGH, इलेक्शन से पहले BJP और AAP आमने-सामने, केजरीवाल की योजनाओं पर उठ रहे सवाल - MISSION DELHI 2025
Published : Dec 31, 2024, 12:01 PM IST
|Updated : Dec 31, 2024, 10:14 PM IST
दिल्ली में चुनावी रस्साकशी तेज हो गई है. मुकाबला त्रिकोणीय है, इसलिए आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस तीनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
LIVE FEED
भाजपा ने भगवान राम के साथ भी षड्यंत्र किया : सौरभ भारद्वाज
सीएम आतिशी ने एलजी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि एलजी साहब के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाए. उन्होंने पत्र में लिखा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी है. कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. धार्मिक कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल एलजी को भेजी है.
नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ा दी सुरक्षा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न में किसी भी तरह की खलल से बचने और सुरक्षा-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के हौज खास विलेज में दिल्ली पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को हौज खास विलेज में सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया.
-
#WATCH दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
वीडियो कनॉट प्लेस इलाके से है। pic.twitter.com/Or4xpsMCag
इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था
दिल्ली के इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा कि इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं. इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं. इसको 8 बजे से लागू कर दिया गया है. ट्रेफिक के लगभग 398 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है साथ ही लोकल पुलिस भी तैनात है.
-
#WATCH दिल्ली: इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, "इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं...इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं...इसको 8 बजे से लागू कर दिया… pic.twitter.com/xfB1aACdFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में लगी आग
जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में आग लग गई, आग लगने का कारण मिनी एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट है. चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं. दिल्ली फायर सर्विस यह जानकारी दी.
-
#WATCH दिल्ली: जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने का कारण मिनी एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट है। चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं: दिल्ली फायर सर्विस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
(सोर्स: DFS) pic.twitter.com/uzUmSSdVl0
राजधानी दिल्ली में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया
दिल्ली-एनसीआर में नए साल को लेकर हर तरफ एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है. शॉपिंग मॉल से लेकर बाजारों तक सजावट दिखाई दे रही है. विभिन्न रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और बार में नए साल को लेकर विशेष पार्टियां रखी गई हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया.
-
#WATCH दिल्ली: राजधानी में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
वीडियो विजय चौक से है। pic.twitter.com/qQkuc6vaSh
भाजपा ढोल बजाकर करेगी स्वागत
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पोस्टर जारी कर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया. उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की कि पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की योजना की घोषणा न करें, बल्कि आज से लागू करें अगर असली हिन्दू हैं तो. योजना लागू करने का भाजपा ढोल बजाकर स्वागत करेगी.
प्रियंका कक्कड़ ने बांसुरी स्वराज पर साधा निशाना
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मैं बांसुरी स्वराज का दर्द समझ रही हूं. अभी उन्होंने हरियाणा में इमामों के वेतन 16,000 हजार कर दिए. मेरी उनसे गुजारिश है कि जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक सम्मान राशि की घोषणा की है वे भी अपने 20 राज्यों में कहीं भी ये कर दें.
-
#WATCH दिल्ली: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "मैं बांसुरी स्वराज जी का दर्द समझ रही हूं। अभी उन्होंने हरियाणा में इमामों के वेतन 16,000 हजार कर दिए... मेरी उनसे गुजारिश है कि जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक सम्मान राशि की घोषणा… https://t.co/JxM0yx8Umc pic.twitter.com/iRQwS99H7m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
दिल्ली में पहले से चल रही योजनाओं का क्या हुआ ?
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा करे जा रहे हैं, लेकिन जो योजनाएं पहले से हैं वे कितने लागू हो रहे हैं? उनका क्या हुआ जिनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं? साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. यमुना साफ नहीं हुई. लोगों को आपकी बात समझ आ गई है अब लोग आपके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
-
#WATCH दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "केजरीवाल योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा करे जा रहे हैं लेकिन जो योजनाएं पहले से हैं वे कितने लागू हो रहे हैं?... उनका क्या हुआ जिनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं?... साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। यमुना साफ नहीं हुई। लोगों को आपकी… pic.twitter.com/1rkMKnXhdO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर के बाहर कुछ बीजेपी समर्थकों के पहुंचने से केजरीवाल ने कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर जाने का प्लान रद्द कर दिया.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन के मुद्दे को लेकर एलजी से मिलीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, ''यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली की AAP सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं दिया है. आशा कार्यकर्ता 3,000 रुपये के वेतन पर काम कर रही हैं.'' उनका वजीफा नहीं बढ़ाया गया है. यह आप सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. मैंने इस संबंध में दिल्ली के एलजी से मुलाकात की और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को निर्देश देंगे.''
दिल्ली भाजपा का पोस्टर वार
दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर वार शुरू किया है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का एक पोस्टर जारी किया. इसमें केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया गया है. ये हमला पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर किया गया है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की.
-
चुनावी हिंदू केजरीवाल
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
🔳जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
🔳जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
🔳जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
🔳जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही
उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW
दिल्ली में चुनावी रस्साकशी तेज हो गई है. मुकाबला त्रिकोणीय है, इसलिए आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस तीनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
LIVE FEED
भाजपा ने भगवान राम के साथ भी षड्यंत्र किया : सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान और वीडियो जारी करते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी आज भगवान श्री राम की ही दुश्मन बनी हुई है. सत्ता के घमंड में आज भाजपा इतनी घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई है कि भगवान राम की भव्य रामलीला के मंचन को रोकने पर उतारू है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा के चिराग दिल्ली में स्थित सतपुला पार्क में भव्य 'ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला समिति' हर साल भव्य रामलीला का आयोजन करती है. इस रामलीला में लगभग 140 फुट का मंच बनाया जाता है. यह रामलीला आसपास के क्षेत्र और दक्षिण दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला के रूप में जानी जाती है. डीडीए ने इस भव्य रामलीला के मंचन को रोकने के लिए सतपुला पार्क के बीच एक दो फीट चौड़ी दीवार बना दी है, ताकि इस पार्क में रामलीला का आयोजन नहीं किया जा सके.
सीएम आतिशी ने एलजी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि एलजी साहब के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाए. उन्होंने पत्र में लिखा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी है. कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. धार्मिक कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल एलजी को भेजी है.
नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ा दी सुरक्षा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न में किसी भी तरह की खलल से बचने और सुरक्षा-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के हौज खास विलेज में दिल्ली पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को हौज खास विलेज में सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया.
-
#WATCH दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
वीडियो कनॉट प्लेस इलाके से है। pic.twitter.com/Or4xpsMCag
इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था
दिल्ली के इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा कि इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं. इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं. इसको 8 बजे से लागू कर दिया गया है. ट्रेफिक के लगभग 398 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है साथ ही लोकल पुलिस भी तैनात है.
-
#WATCH दिल्ली: इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, "इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं...इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं...इसको 8 बजे से लागू कर दिया… pic.twitter.com/xfB1aACdFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में लगी आग
जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में आग लग गई, आग लगने का कारण मिनी एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट है. चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं. दिल्ली फायर सर्विस यह जानकारी दी.
-
#WATCH दिल्ली: जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने का कारण मिनी एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट है। चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं: दिल्ली फायर सर्विस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
(सोर्स: DFS) pic.twitter.com/uzUmSSdVl0
राजधानी दिल्ली में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया
दिल्ली-एनसीआर में नए साल को लेकर हर तरफ एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है. शॉपिंग मॉल से लेकर बाजारों तक सजावट दिखाई दे रही है. विभिन्न रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और बार में नए साल को लेकर विशेष पार्टियां रखी गई हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया.
-
#WATCH दिल्ली: राजधानी में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
वीडियो विजय चौक से है। pic.twitter.com/qQkuc6vaSh
भाजपा ढोल बजाकर करेगी स्वागत
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पोस्टर जारी कर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया. उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की कि पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की योजना की घोषणा न करें, बल्कि आज से लागू करें अगर असली हिन्दू हैं तो. योजना लागू करने का भाजपा ढोल बजाकर स्वागत करेगी.
प्रियंका कक्कड़ ने बांसुरी स्वराज पर साधा निशाना
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मैं बांसुरी स्वराज का दर्द समझ रही हूं. अभी उन्होंने हरियाणा में इमामों के वेतन 16,000 हजार कर दिए. मेरी उनसे गुजारिश है कि जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक सम्मान राशि की घोषणा की है वे भी अपने 20 राज्यों में कहीं भी ये कर दें.
-
#WATCH दिल्ली: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "मैं बांसुरी स्वराज जी का दर्द समझ रही हूं। अभी उन्होंने हरियाणा में इमामों के वेतन 16,000 हजार कर दिए... मेरी उनसे गुजारिश है कि जैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक सम्मान राशि की घोषणा… https://t.co/JxM0yx8Umc pic.twitter.com/iRQwS99H7m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
दिल्ली में पहले से चल रही योजनाओं का क्या हुआ ?
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा करे जा रहे हैं, लेकिन जो योजनाएं पहले से हैं वे कितने लागू हो रहे हैं? उनका क्या हुआ जिनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं? साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. यमुना साफ नहीं हुई. लोगों को आपकी बात समझ आ गई है अब लोग आपके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
-
#WATCH दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "केजरीवाल योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा करे जा रहे हैं लेकिन जो योजनाएं पहले से हैं वे कितने लागू हो रहे हैं?... उनका क्या हुआ जिनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं?... साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। यमुना साफ नहीं हुई। लोगों को आपकी… pic.twitter.com/1rkMKnXhdO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर के बाहर कुछ बीजेपी समर्थकों के पहुंचने से केजरीवाल ने कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर जाने का प्लान रद्द कर दिया.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन के मुद्दे को लेकर एलजी से मिलीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, ''यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली की AAP सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं दिया है. आशा कार्यकर्ता 3,000 रुपये के वेतन पर काम कर रही हैं.'' उनका वजीफा नहीं बढ़ाया गया है. यह आप सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. मैंने इस संबंध में दिल्ली के एलजी से मुलाकात की और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को निर्देश देंगे.''
दिल्ली भाजपा का पोस्टर वार
दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर वार शुरू किया है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का एक पोस्टर जारी किया. इसमें केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया गया है. ये हमला पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर किया गया है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की.
-
चुनावी हिंदू केजरीवाल
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
🔳जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
🔳जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
🔳जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
🔳जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही
उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW