नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से अपनी प्रोफाइल पर अरविंद केजरीवाल की डीपी लगाने का अभियान शुरू किया गया. इस डीपी में अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. डीपी पर लिखा गया है मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल. आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने इस डीपी को लगाना शुरू कर दिया है.
होली के दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा लिया. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि जिस तरीके से कंस और रावण का अंत हुआ उस तरीके से उनका कोई अंत कर सकता है तो वह केजरीवाल हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी
पिछले 2 साल से जिस शराब नीति घोटाले के आप की जांच हो रही है उसमें अभी तक एक भी रुपये का मनी ट्रेल नहीं मिला है. जबकि शराब कारोबारी द्वारा खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड भारतीय जनता पार्टी के पास आए. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार कराया गया, जिससे वे प्रचार ना कर सकें.