नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने सनातन सेवा समिति के गठन के बाद शुक्रवार, 10 जनवरी को इसके पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. ‘आप’ ने सनातन सेवा समिति का प्रदेश प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज को बनाया है, जबकि विजय शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ‘आप’के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष समेत 8 पदाधिरियों की सूची जारी की है. इस समिति का उद्देश्य पुजारियों और संतों को एक मंच प्रदान करना है, जो सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं. पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़कर सैकड़ों पुजारी और संत ‘आप’के सनातन सेवा समिति में शामिल हो चुके हैं.
सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों की घोषणा : ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय द्वारा सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों की जारी सूची के अनुसार, घनेंद्र भारद्वाज को प्रदेश प्रभारी, विजय शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सरदार राजिंदर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्रिजेश शर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री, मनीष गुप्ता और सरदार राजिंदर सिंह (हनी) को प्रदेश सचिव और दुष्यंत शर्मा को प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया है.
पुजारियों और संतों को एक मंच पर लाने के लिए सनातन सेवा समिति का गठन :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए देने के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की गारंटी दी है. आम आदमी पार्टी ने सभी पुजारियों और संतों को एक मंच पर लाने के लिए सनातन सेवा समिति का गठन किया है. अब पार्टी ने समिति के पदाधिकारियों की घोषणा की है.
8 जनवरी को आप ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित किया बड़ा कार्यक्रम :बीती 8 जनवरी को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंदिरों के पुजारी और संत समाज एकत्र हुआ था और पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा के लिए अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की थी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, योगेश्वराचार्य जी महाराज, जगदगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, आचार्य मधुर दास जी महाराज समेत सभी संत महात्मा और आचार्यगणों का आशीर्वाद प्राप्त किया था.
सौभाग्यशाली मानता हूं कि पुजारी और संतों का सेवा का मिला मौका :अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए दिन-रात काम कर रहे पुजारी और संत समाज की सेवा करने का हमें मौका दिया है. भाजपा ने अपने मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारियों और संतों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है.
ये भी पढ़ें :