नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. इसी क्रम में बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंच रही हैं. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत दिल्ली के नवीन शाहदरा जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के घर पर और शक्ति प्रमुखों के आवास पर नाम पट्टिका के साथ- साथ पार्टी के झंडे लगाए. इस दौरान कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
अनुराग ठाकुर ने नवीन शाहदरा जिले में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अनिल गुप्ता के घर पहुंचकर स्टीकर और झंडा लगाया और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. साथ ही मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा जब अगला चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हारेगी तो एक बार फिर यह लोग बहाने ढूंढेंगे और हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे. हरियाणा में चुनाव हारे, महाराष्ट्र में चुनाव हारे और जहां-जहां हारे वहां चुनाव हारने का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है.
जनता इनकी नीतियों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है :उन्होंने कहा किअब जनता इनकी नीतियों और उनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. साफ पानी नहीं मिलता, सब तरफ गंदगी है, भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है जो कहते थे कल तक कि हम ईमानदार सरकार बनाएंगे उन्होंने आज भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है. जनता आप सरकार से जवाब मांगती है कि आप एमसीडी में आए तो फेल हो गए. दिल्ली सरकार में आए तो फेल हो गए. आप ने केवल अपना घर भरने का काम किया. जिन लोगों के पास कल तक एक स्कूटर तक नहीं था. आज के समय में वे करोड़पति और अरबपति कैसे बन गए सवाल है. आम आदमी पार्टी ने जनता को ठगने का काम किया है.