आगर. सुसनेर मार्ग पर 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में भी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. महुड़िया जोड़ के पास बीती रात 10.48 पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो में सामने आया है. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ.
ट्रक-कार में हुई सीधी टक्कर
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय के अनुसार, '' नलखेड़ा जा रही कार (एमपी 70 सी 0590) की सुसनेर की तरफ से आ रहे ट्रक (एमपी 17 एचएच 1820) से सीधी भिड़ंत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. हादसे में कार चालक गोविंद पिता घीसालाल कुशवाहा (25) और नितिन पिता हीरालाल गवली (25) दोनों नलखेड़ा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे यात्री राजा गवली को गंभीर चोटें आईं हैं.''