हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, इस साल जिले में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप - DRUG SMUGGLER ARRESTED IN UNA

ऊना पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. युवक होशियारपुर से नशे की ये खेप लाया था.

चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 3:15 PM IST

ऊना: युवा पीढ़ी इन दिनों नशे के जाल में फंसती जा रही है. नशा देवभूमि हिमाचल में अपनी जड़े जमा चुका है. कई युवा इसकी चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं. पुलिस नशा तस्करों पर समय समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन ये प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं.

ताजा मामले में ऊना पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने ड्रग्स की भारी मात्रा के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान 26 वर्षीय नितिन कुमार के रूप में की गई है. आरोपी को मलाहत गांव के पास प्राइमरी स्कूल के पास स्थित ओपन एयर जिम से 80.50 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि 'पुलिस ने आरोपी को इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खेप के साथ पकड़ा है.पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्स की रिकवरी करने के तुरंत बाद आरोपी के घर की भी पुलिस ने तलाशी ली थी. आरोपी ड्रग्स की ये खेप पंजाब के होशियारपुर से लेकर आया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.'

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि, 'स्थानीय स्तर पर भी ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन लोगों को ये व्यक्ति चिट्टे की सप्लाई करता था. इसके साथ ही पंजाब पुलिस से संपर्क करके पता लगाया जाएगा कि आरोपी इतनी ज्यादा ड्रग्स किसके पास से लेकर आया था और इसका मुख्य सप्लायर कौन है, जिसके चलते इसके सप्लायर को भी सलाखों के पीछे धकेला जाएगा. पकड़े गए आरोपी के साथ-साथ उसके सप्लायर की भी संपत्तियों की जांच करवाई जाएगी, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें.'

ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर सुसाइड केस: जांच रिपोर्ट पहुंची एमडी रोहन चंद ठाकुर के पास, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details