राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में धारदार हथियार से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट - Youth Murder In Sirohi - YOUTH MURDER IN SIROHI

Youth Murder In Sirohi, सिरोही में धारदार हथियार से वार कर युवक के हत्या का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Youth Murder In Sirohi
धारदार हथियार से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट (ETV BHARAT Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 10:57 AM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर में बुधवार देर रात को एक युवक का शव नदी से बरामद हुआ. सूचना पर गिरवर चौकी पुलिस और सदर थाना अधिकारी राजीव भादू मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरवर निवासी दिताराम (23) पुत्र मंछाराम भील बुधवार रात करीब 8 बजे अपने घर से निकला था.

वहीं, जब देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान घर से 100 मीटर दूर स्थित गिरवर नदी के पास से उसका लहूलुहान शव बरामद हुआ. चौकी प्रभारी ने बताया कि गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान देखे गए हैं. सदर थाना अधिकारी राजीव भादू ने कहा कि यह हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई है, जिनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -कलयुगी बेटा: शादी नहीं हो रही थी इसलिए कर दी मां की हत्या, बहन को भी मारना चाहता था - murder of mother

साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. इधर, हत्या की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मोर्चरी पहुंचे, जो अब आरोपियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details