धौलपुर : कंचनपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा गांव में सोमवार रात को लगन टीका समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक के कंधे में गोली लग गई. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक को गोली लगने से शादी समारोह में हड़कंप मच गया.
घटना को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर घटनास्थल की गहनता से तलाशी ली गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छत पर बैठे व्यक्ति को लगी गोली, हुई मौत - harsh firing in dholpur
थाना प्रभारी ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक ने पुलिस को पर्चा बयान दिया है, जिसमें उसने बताया कि वह जालंधर में दुकान चलाता है. वह अपने माता-पिता के साथ बुआ के लड़के के लगन टीका समारोह में शामिल होने के लिए सुल्तानपुरा गांव पहुंचा था. समारोह के दौरान युवक दूल्हे के पास खड़ा था. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और गोली युवक के कंधे में लग गई. गोली लगने से घायल हुए युवक को तत्काल परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. घायल युवक द्वारा दिए गए पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.