राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने सोशल मीडिया पर किया आत्महत्या का ऐलान, युवती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हो गई देर - YOUTH KILLED HIMSELF

बाड़मेर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली.

Youth killed himself
अस्पताल के बाहर लगी भीड़ (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 5:30 PM IST

बाड़मेर : जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या करने की घोषणा की. यह खबर मिलते ही युवती ने उसे बचाने का प्रयास किया और अपने दोस्त को उसके घर भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो बाड़मेर जिले के रामसर का निवासी था और वर्तमान में बाड़मेर शहर के नेहरू नगर इलाके में रहकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार रात उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या करने की बात कही और फिर अपनी जान दे दी. पुलिस को सूचना मिली, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें-जोधपुर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने युवती पर लगाए आरोप :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जानकारी दी किघटना के बाद मृतक के परिजनों ने एक युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. युवती को जब इस लाइव वीडियो की जानकारी मिली, तो उसने अपने एक दोस्त को तुरंत प्रवीण के घर भेजा, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था.

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है. जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए हैं, जिससे माहौल गमगीन बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details