राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क किनारे चादर में लिपटा मिला महिला का शव, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Women murder - WOMEN MURDER

जयपुर में महिला का शव सड़क किनारे चादर में लिपटा हुआ मिला. पहचान छुपाने के लिए महिला के चेहरे को भी कुचला हुआ था. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.

सड़क किनारे मिला महिला का शव
सड़क किनारे मिला महिला का शव (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 4:49 PM IST

जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. रविवार सुबह महिला का शव सड़क किनारे चादर में लिपटा हुआ मिला. सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. महिला का चेहरा कुचला हुआ था. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. महिला के शव को कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

करधनी थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली थी की करधनी थाना इलाके में मंगलम सिटी के पास सड़क किनारे महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. महिला का शव चादर में लिपटा हुआ पड़ा था. पहचान छुपाने के लिए महिला के चेहरे को भी कुचला हुआ था. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला की अन्य जगह हत्या करके शव को चादर में बांधकर सड़क किनारे फेंका गया है. महिला के शव को कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा बॉर्डर स्थित खेतों पर मिले दो शवों की हुई पहचान, पैसों के लेन-देन में हुई हत्या - Dead Bodies At Haryana Border

जांच में जुटी पुलिस : चेहरा कुचलने की वजह से महिला की पहचान करना मुश्किल हो रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. महिला के शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मृतक महिला की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details