दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में घर बैठे मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला से 14 लाख की ठगी - cyber fraud in noida - CYBER FRAUD IN NOIDA

नोएडा में घर बैठे मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से 14 लाख की ठगी कर ली. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नोएडा में झांसा देकर महिला से 14 लाख की ठगी
नोएडा में झांसा देकर महिला से 14 लाख की ठगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:साइबर ठगों ने पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर एक महिला के साथ 14 लाख रुपये की ठगी कर ली. निवेश पर मुनाफा होने की बात कहकर कुल सात बार में ठगों ने महिला से रकम ट्रांसफर कराई. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला के पति ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में बुधवार को की. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है.

शिकायत में सेक्टर-53 निवासी सूरज आचार्य ने बताया कि 16 मई को उनकी पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम नौकरी कर मुनाफा कमाने की बात लिखी गई थी. शिकायतकर्ता की पत्नी के नंबर को एक टेलीग्राम ग्रुप में एड कर लिया गया. प्रारंभिक चरण में कुछ टास्क देकर ठगों ने मामूली मुनाफा देकर महिला का विश्वास जीता. इसके बाद ठगों ने महिला से प्रीपेड टास्क के तहत निवेश पर मुनाफा कमाने का तरीका बताया.

झांसे में आने के बाद मुनाफा कमाने के चक्कर में महिला ने ठगों द्वारा बताए गए खाते में 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. पहली बार में पांच हजार, दूसरी बार में बीस हजार, तीसरी बार में 55 हजार, चौथी बार में एक लाख 70 हजार, पांचवीं बार में तीन लाख 50 हजार, छठी बार में चार लाख और सातवीं बार में भी चार लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए. महिला को आभासी खाते में मुनाफे की रकम भी दिखाई दे रही थी. आवश्यकता पड़ने पर जब महिला ने खाते से रकम निकालने का प्रयास किया तो वह नहीं निकली.

पैसा वापस करने की बात कहने पर ठगों ने महिला को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया और पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया. साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है.

14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थान पर करीब 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतकों में 6 से 7 के करीब अज्ञात शव है. आशंका भीषण गर्मी की वजह से मौतें होने की बात कही जा रही है. थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, फेज 1 थानों में मिले शव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details