नई दिल्ली:दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में एक महिला ने अपने लिव-इन-पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है महिला ने डंडों, हथौड़े और पेचकस से वार किए थे. 8 घंटे तक महिला शव के पास ही रही. देर रात उसने भलस्वा थाने पहुंचकर पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी.
बालेश्वर डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में आरोपी महिला और मृत व्यक्ति दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दरअसल 30 वर्षीय मृतक जो कि पेशे से प्लंबर था, कई साल से उसकी महिला से दोस्ती थी. साल 2018 में महिला ने अपने पति को छोड़ दिया तो मृतक और महिला दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस बीच महिला के पति की भी मौत हो गई और फिर वह अपने चार बच्चों को अपने ससुराल में दादा दादी के पास छोड़कर प्रेमी के पास आ गई.
पार्टनर से अलग होना चाहती थी महिला
कुछ सालों तक तो सब कुछ सही चला लेकिन कुछ महीनो से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि महिला किसी अन्य व्यक्ति के भी संपर्क में थी और उसके साथ रहना चाहती थी. इसी वजह से वह लगातार पार्टनर को घर छोड़कर जाने के लिए बोलती थी. जिसको लेकर उनका झगड़ा भी हुआ करता था. मंगलवार दोपहर को जब बच्चे घर पर थे तभी महिला ने पार्टनर को घर छोड़कर जाने के लिए कहा. इसी बात पर विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते महिला ने पार्टनर पर पहले पेचकस मारा और फिर डंडों से कई वार कर दिए और फिर हथौड़े मार कर उसे अचेत कर दिया.