बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज स्थित चौड़बल में मोहर्रम के मौके पर निकाले गये ताजिया जुलूस में युवक की तलवारबाजी से गांव की एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी महिला रामजीत राम की पत्नी घरभरनी देवी बताई गई है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने उसे गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया है. महिला को तलवार से सिर पर चोट लगी है.
लोगों में आक्रोश: इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोग लाठी फट्ठा लेकर दौड़ पड़े. ताजिया जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई. हालाकि वहां पुलिस की पहले से ही तैनाती की गई थी. इसलिए किसी तरह की घटना नहीं हुई. नरकटियागंज पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह काफी हद तक स्थिति को नियंत्रण में कर चुके थे. इस घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया.
पुलिस ने स्थिति को संभालाः तलबारबाजी करतब में महिला के घायल होने की सूचना पर एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह पहुंचे. इसके पहले पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को मामले में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. स्थिति नियंत्रण में है.