कोटा. जिले के दीगोद थाना इलाके में मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. स्टेट हाईवे पर खराब हुई ट्रैक्टर ट्रॉली साइड में खड़ी थी, जिसको पीछे से एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए थे, जिनमें एक अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई. एक अन्य गंभीर घायल का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दीगोद थानाधिकारी रणजीत सिंह का कहना है कि ट्रक ने इतनी तेज टक्कर मारी थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तीनों लोग उछलकर 30 फीट आगे जा गिरे. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली भी खाई में गिर गई. साथ ही, ट्रक भी अनियंत्रित होता हुआ 30 फीट आगे गिरे तीनों सवारों को कुचलता हुआ गड्ढे में गिर गया.
इसे भी पढ़ें :रोडवेज बस व कार की भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे, आधा दर्जन लोग घायल - accident in bundi
दीगोद थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि इटावा थाना इलाके के मुरली गांव से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में मेथी और चने की फसल भरकर कोटा मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर थाना इलाके के कंवरपुरा में सोमवार देर रात खराब हो गया. ऐसे में चालक और उसमें सवार अन्य दो लोगों ने इसे साइड में खड़ा कर दिया और उसी में सो गए थे. तभी मंगलवार सुबह 3:15 बजे के आसपास पीछे से जा रहे सरसों की बोरियों से भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. मौके से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना 3:30 मिनट पर पुलिस को दी. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया था.
उन्होंने बताया कि मंडला गांव निवासी धर्मराज गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जुगराज मीणा की भी उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर को मौत हो गई. बिरधीलाल गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में कोटा के एमबीएस अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.