हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर - tourist pointed revolver manikaran

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस के चालक के बीच तकरार हो गई. थोड़ी ही देर में तकरार इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवाल्वर निकाल ली. सड़क पर जाम फंसे एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया. इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. ऐसे में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को देखते हुए पूरे मामले को शांत किया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

TOURIST POINTED REVOLVER MANIKARAN
कहासुनी के बाद तानी रिवॉल्वर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 5:31 PM IST

वायरल वीडियो (ईटीवी भारत)

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों सैलानियों की आवाजाही जारी है. वहीं, सैलानियों की संख्या के चलते आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है. ऐसे में जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस के चालक के बीच तकरार हो गई. थोड़ी ही देर में तकरार इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवाल्वर निकाल ली. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के समीप ट्रैफिक जाम लगा था. पास देने को लेकर पंजाब से आए एक सैलानी और निजी बस के चालक के बीच बहस हो गई. दोनों के बीच सड़क पर बहस होने लगी. मौके पर आस-पास के लोग भी जमा हो गए. वीडियो में इस दौरान एक पुलिस जवान भी नजर आ रहा है, जबकि एक महिला बीच बचाव करती हुई नजर आ रही है. बहस के बीच थोड़ी देर में मौके पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. इसी बीच आरोप है कि कार में बैठे पंजाब के सैलानी ने निजी बस के चालक को रिवॉल्वर दिखाकर डराना शुरू कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सड़क पर जाम फंसे एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया. इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.

ऐसे में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को देखते हुए पूरे मामले को शांत किया. वहीं स्थानीय लोगों ने सैलानी की इस हरकत पर कुल्लू पुलिस से मांग रखी है कि इस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. स्थानीय निवासी हरीश कुमार, गगन, कृष्ण ठाकुर का कहना है कि सैलानी आए दिन यहां के पर्यटन स्थलों में हुड़दंग मचा रहे हैं और लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर भी डरा रहे हैं. ऐसे में कुल्लू पुलिस को सैलानियों के वाहनों की जांच करनी चाहिए और किसी भी सैलानी के पास अगर इस तरह का हथियार पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. वहीं, एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस की टीम की ओर से इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चुवाड़ी में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा 24 वर्षीय युवक, 4 आरोपी गिरफ्त में, एक फरार

Last Updated : Jun 25, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details