शिमला:हिमाचल प्रदेश में नौकरी का झांसा शातिर बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बना रहे हैं. एक ऐसा ही मामला राजधानी से सामने आया है. जहां एचपीएमसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर शातिरों ने युवक से ठगी की है. पीड़ित का आरोप है कि एक शख्स ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसकी हजारों की रकम हड़प ली. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है.
शिमला के मैहली निवासी आशीष ने अपने साथ हुए ठगी की पुलिस से शिकायत की, जिसमें उसने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात संजौली निवासी सूरज से हुई थी. सूरज ने उसे शिमला के निगम बिहार स्थित सरकारी उपक्रम हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित (एचपीएमसी) में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी की पेशकश की. सूरज ने आशीष को कहा कि उसकी अच्छी जान-पहचान है और वो उसे एचपीएमसी में सरकारी नौकरी लगवा देगा. जिसके बाद नौकरी की चाह में आशीष ने 25 जून 2024 को आरोपी को ₹18,700 रुपए दे दिए.