दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को मारी टक्कर, हुई मौत - Road Accident news

Noida Road Accident: नोएडा में डीएनडी पुल के पास ट्रक चालक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है

ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को मारी टक्कर
ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को मारी टक्कर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में डीएनडी पुल के पास अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसीपी 1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि गिझौड़ निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र एक होटल में काम करते थे. शुक्रवार देर रात को होटल का काम पूरा करने के बाद जितेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से दिल्ली से नोएडा की ओर आ रहे थे. जब वह डीएनडी पुल के नजदीक यमुना नदी के पास पहुंचे तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया. गंभीर हालत में एक राहगीर ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान जितेंद्र की शनिवार को मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना दिल्ली की सीमा में हुई है.

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल:सेक्टर-69 चौराहे के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फेज तीन थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज कुमार बाइक पर सवार होकर सेक्टर 63 से सेक्टर 20 जा रहे थे. वह जैसे ही सेक्टर 69 चौराहे के पास पहुंचे एक अज्ञात छोटा हाथी के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए, उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास:नोएडा में एक 25 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अगाहपुर गांव में रहती है. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details