राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत - raod accident in anupgarh - RAOD ACCIDENT IN ANUPGARH

अनूपगढ़ जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो निजी बैंककर्मियों की मौत हो गई. दोनों युवक रावलामंडी से घड़साना अपने बैंक पर ड्यूटी पर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी बाइक की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

raod accident in anupgarh
हादसे के बाद अस्पताल के बाहर जमा मृतक युवकों के परिजन (Photo ETV Bharat Anupgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 4:26 PM IST

अनूपगढ़:जिले की नई मंडी घड़साना के पास दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना घड़साना के निकटवर्ती गांव जनतावाली के पास की है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.

घड़साना पुलिस थाना के एएसआई भोलूराम ने बताया कि मृतक सुनील और विशाल रावलामंडी के निवासी थे. दोनों बाइक पर सवार होकर घड़साना की ओर आ रहे थे. दूसरी तरफ ट्रक चालक घड़साना से रावलामंडी की ओर जा रहा था. दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. मृतक सुनील और विशाल दोनों ही प्राइवेट बैंक में कार्यरत थे. दोनों की मौत की खबर से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. दोनों युवक रावलामंडी के निवासी थे और वे अपनी नौकरी के चलते घड़साना की ओर जा रहे थे.

पढ़ें: बड़ा हादसा : सिरोही में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत

ट्रक चालक हुआ फरार:घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय निवासियों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रकों के कारण ऐसी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, लेकिन इस बार की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. पुलिस फिलहाल फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और इस दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details