राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों की मौत - CAR OVERTURNED IN JALORE

जालोर जिले में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

SPEEDING CAR OVERTURNED,  SPEEDING CAR WENT OUT OF CONTROL
जालोर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी. (ETV Bharat jalore)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 19 hours ago

जालोरःजिले के भीनमाल-रामसीन रोड पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कार को हटवाया और मामला दर्ज करके जांच शुरू की है.

भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि कार में सवार चार युवक रामसीन से अपने घर भीनमाल लौट रहे थे. इस इस दौरान खानपुर तिराहे के पास पेट्रोल पंप के आगे रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार कई बार पलटते हुए सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियों में जा गिरी. हादसे में भीनमाल शहर निवासी वचनाराम (21) पुत्र जबराराम भील व ललित कुमार (24) पुत्र सांखला राम भील को मौत हो गई. वहीं, कार में सवार जितेंद्र कुमार (22) पुत्र गोरखाराम भील गंभीर घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं.

पढ़ेंःभीषण सड़क हादसा: खाली गैस टैंकर से टकराई जीप, 2 की मौके पर हुई मौत

पुलिस कर रही जांचः देर रात हुई इस घटना के बाद पास के पेट्रोल पंप कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कार में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला. लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर सभी घायलों को भीनमाल के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने वचनाराम और ललित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल जितेंद्र कुमार को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. साथ ही मामूली रूप से घायल एक अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर भीनमाल राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details