राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में नदी पार करते समय बहा साधू, सिविल डिफेंस के जवानों ने बचाया - sadhu was rescued by Civil Defence - SADHU WAS RESCUED BY CIVIL DEFENCE

बूंदी जिले के दबलाना गांव के निकट मेज नदी के प्रवाह में फंसे एक साधु को सोमवार को सिविल डि​फेंस की टीम ने बाहर निकाला. साधु पुलिया पार करते समय पानी में बह गया था.

sadhu was  rescued by Civil Defence
बूंदी में नदी पार करते समय बहा साधू, सिविल डिफेंस के जवानों ने बचाया (Photo ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 8:04 PM IST

बूंदी में नदी पार करते समय बहा साधू, सिविल डिफेंस के जवानों ने बचाया (Video ETV Bharat Bundi)

बूंदी:दबलाना की मेज नदी पार करते समय सोमवार को एक साधु पुलिया से नदी में बह गया. वह काफी काफी देर तक जीवन बचाने के लिए मशक्कत करता रहा. अंत में किसी की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला.

सिविल डिफेन्स की रेस्क्यू टीम के विशाल गोचर ने बताया कि दबलाना निवासी साधु लक्ष्मण बैरागी बग्रेश्वर महादेव मंदिर में बेलपत्र चढ़ा कर वापस आ रहा था. वह मेज नदी की पुलिया पार कर रहा था. उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया और नदी के प्रवाह में बह गया. वह काफी देर तक खुद बाहर निकलने की मशक्कत करता रहा, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया.

पढ़ें:रूपारेल नदी पार कर रही दो सगी बहनों की डूबने से मौत

इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने सिविल डिफेन्स को सूचना दे दी. इस पर जवानों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. उसे रस्सों की सहायता से नदी के तेज प्रवाह से बाहर निकाल लिया गया. विशाल गोचर ने बताया कि साधु को रस्सों की सहायता से तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला. सिविल डिफेंस की टीम में लोकेश सुमन, लव शर्मा, विनेश साल्वी, भवानीशंकर कुमावत, प्रदीप सैनी और अजय नायक शामिल रहे. बता दें कि गुढा बांध से अभी गेट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की जा रही है. इससे नदी में पानी का वेग बढ़ गया. मेज नदी अलोद व दबलाना क्षेत्रों से होकर गुजर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details