नीमराणा(बहरोड़) :नीमराणा-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर सोमवार शाम करीब 5.30 बजे चलती हुई हरियाणा रोडवेज बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद बस चालक ने तत्काल बस को रोक दिया, जिससे बस में सवार सभी यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. हालांकि, कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया.
बस में सवार यात्रियों के अनुसार जैसे ही बस राजस्थान बॉर्डर में दाखिल हुई, अचानक उसके नीचे से धुआं उठने लगा. पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इस बारे में चालक को सूचना दी. चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी, लेकिन आग की खबर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जल्दी-जल्दी बस से कूदने लगे और अपना सामान भी बचाने की कोशिश करने लगे. हादसे के दौरान महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल था. बस में आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, इस घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया.