उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते पर 25 हजार रुपये का इनाम, युवती को कार से कुचलने का किया था प्रयास - Agra News - AGRA NEWS

लगातार हो रही किरकिरी पर पुलिस ने आरोपी दिव्यांश चौधरी का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराकर बुधवार देर रात आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 3:02 PM IST

आगरा: ताजनगरी में शूज कारोबारी और उसकी बेटी को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते दिव्यांश चौधरी आठ दिन बाद भी बेसुराग हैं. पीड़िता और उसके परिजन ने सीएम योगी से कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता के साथ अब पंजाबी समाज भी आ गया है. जिससे भाजपा में खलबली मची हुई है. लगातार हो रही किरकिरी पर पुलिस ने आरोपी दिव्यांश चौधरी का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराकर बुधवार देर रात आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, पुलिस की दो टीमें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. आरोपित पर इनाम की राशि बढ़ाई जा सकती है. इधर, आरोपित दिव्यांश चौधरी ने कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. जिस पर 26 अप्रैल को सुनवाई होगी.

मामला 15 अप्रैल 2024 का है. शाहगंज के कोठी मीना बाजार रोड पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते दिव्यांश चौधरी ने सरेराह शूज कारोबारी और उसकी बेटी पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी. जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए थे.

शूज कारोबारी लखनऊ से आगरा लौटी बेटी को रेलवे स्टेशन से लेकर घर आए थे. बेटी कार खड़ी कर रही थी. तभी आरोपी ने कार चढ़ाने का प्रयास किया था. आरोपित दिव्यांश चौधरी की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद है.

जब भीड़ ने हंगामा किया तो पुलिस ने एक दिन बाद आरोपित दिव्यांश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. तभी से आरोपी फरार है. आठ दिन बाद भी शाहगंज थाना पुलिस उसे दबोच नहीं पाई है. आरोपी की कार भी पुलिस ने बरामद नहीं की है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, आरोपित दिव्यांश का मोबाइल बंद हैं. जिससे उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है.

सीएम से लगाई गुहार:पीड़िता ने मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी करके यूपी के सीएम व बुलडोजर बाबा से गुहार लगाई थी. पीड़िता की पुकार थी कि, किस आधार पर पूर्व राज्यमंत्री और उनके बेटे ने मेरी फोटो और चैट सबके सामने रखी.

ये कानूनन अपराध है. पूर्व मंत्री को मेरे चरित्र हनन करने का अधिकार किसने दे दिया. मैं और मेरे पिता अब कानूनी कार्रवाई करेंगे. पीड़िता का कहना है कि, आरोपी दिव्यांश के खिलाफ मैंने कई बार वूमेन हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराईं हैं.

दिव्यांश लखनऊ और आगरा में माफीनामा भी दे चुका है. दो माह पहले की शिकायत पर शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज है. पीड़िता का कहना है कि, सीएम योगी जी आप कहते हैं कि, हमारी नारी के साथ कुछ होगा तो हम बुलडोजर चढ़ा देंगे. पर क्या वो आपके भाजपा के सदस्य होंगे तो आप कुछ नहीं करेंगे.

दिव्यांश चौधरी, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और डॉ.संजीव पाल ने मेरी जिंदगी खराब कर दी है. मेरा आत्मसम्मान और मेरा करियर बर्बाद कर दिया है. मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है कि, मैं अपने साथ कुछ गलत कर लूं. मेरे पिता, छोटे भाई और मां को धमकी दी गई है.

आगरा और लखनऊ में लिखा था माफीनामा:शूज कारोबारी ने बताया कि, 5 नवंबर 2023 को मेरी बेटी जो लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत है. उसे दिव्यांश चौधरी ने जबरन रोका था. आरोपी ने देर रात में उसके फ्लैट में घुसने का प्रयास किया. जिससे सिक्योरिटी और पुलिस में शिकायत की तो आरोपी दिव्यांश चौधरी ने लिखित माफीनामा दिया.

इसके बाद 25 नवंबर 2023 को दिव्याशं चौधरी ने घर के निकट मेरी पुत्री के साथ गाली गलौज की. मोबाइल छीनने का प्रयास किया. फिर थाना शाहगंज में शिकायत करने पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के दबाव में पुलिस ने दिव्यांश चौधरी से माफीनामा लिखवाया था. आरोपी ने बेटी ही नहीं, मेरी पत्नी और बेटे केा रोक कर भी अभद्र टिप्पणी की. तेजाब फेंकने और गाड़ी से कुचलने की धमकी दे चुका है.

बेहद शातिर है आरोपित:पीड़ित शूज कारोबारी का आरोप है कि, आरोपित दिव्यांश बेहद शातिर है. वो सर्विलांस की मदद से पहले भी पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर चुका है. आरोपित अपना मोबाइल दूसरी जगह छोडकर आता है. जिससे उसकी लोकेशन मौके पर नहीं मिलती है. पूर्व में जब आरोपित के पीछा करने की पुलिस से शिकायत की थी तो उसके मोबाइल की लोकेशन दूसरी जगह की मिली थी.

पीड़िता और उसके परिवार की जान को खतरा:शूज कारोबारी का कहना है कि, एक ओर जहां आरोपी दिव्यांश ने मेरी बेटी और परिवार को जीना दुश्वार कर दिया है. पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है. जिससे परिवार को जान का खतरा है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व मंत्री चौधरी ने मेरी बेटी की इज्जत उछाल दी है.

जिस तरह से पूर्व मंत्री का व्यवहार है. उससे मेरे और परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है. जिसके जिम्मेदार पूर्व मंत्री चौधरी उदय भान सिंह और उनका पूरा परिवार होगा.

इधर, बुधवार देर शाम पीडित परिवार के साथ जयपुर हाउसके महाजन भवन में पंजाबी समाज ने परिवार की मदद की बात कही. कहा कि, तीन दिन में यदि आरोपी पुलिस ने जेल नहीं भेजा तो सडक पर आंदोलन करेंगे. अब हम भाजपा को वोट नहीं देंगे. परिवार सदमे में है. हमें न्याय दीजिए. नहीं तो हम धरना देंगे.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री के पोतो ने युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, लोगों ने लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details