हल्द्वानी: नैनीताल जिले में ब्लैकमेलिंग का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को अपनी बेटी का पिता बताया है. इतना ही नहीं महिला ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 10 लाख रुपए की मांग भी की है. हालांकि सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये पूरा मामला नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है. सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने मुखानी थाने में ही महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत थे. साल 1998 में वो रिटायर्ड हो गए थे.
पीड़ित ने बताया कि अल्मोड़ा में जब वो नौकरी करते थे तो रेडियो इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ उनके पड़ोस में रहता था. साल 2005 में रेडियो इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी तो उनकी बेटी ने आर्थिक मदद के रूप में उनसे कुछ पैसे उधार लिए थे. आरोप है कि कुछ साल के बाद रेडियो इंस्पेक्टर की बेटी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.