राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में NH 11 पर हादसा: पिकअप और कार की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल - ROAD ACCIDENT IN CHURU

चूरू जिले के राजलदेसर में पिकअप व कार की भिड़ंत हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए.

Road Accident In Churu
हादसे में क्षतिग्रस्त कार (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 4:59 PM IST

चूरू:जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में NH 11 पर परसनेऊ फांटा के पास पिकअप व कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे से परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर मौके पर राजलदेसर थाना पुलिस पहुंची तथा घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय लाया गया. यहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश सैनी ने बताया कि कार में चार व्यक्ति सवार थे. वहीं पिकअप में दो व्यक्ति सवार थे, जिसमें से शाहपुरा निवासी राधेश्याम जाट की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार लोग बीकानेर से जयपुर जा रहे थे. कार सवार मेडिकल छात्र बताए जा रहे हैं. हादसे में नीलकंठ गुप्ता, रविन्द्र, गरिमा गहलोत, ईशा गुप्ता और धनांसु घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, ट्रेलर ने दुकान और घर को भी तोड़ा

मृतक का शव राजलदेसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के परिजनों को पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूचना मिलने पर राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details