चूरू:जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में NH 11 पर परसनेऊ फांटा के पास पिकअप व कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे से परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर मौके पर राजलदेसर थाना पुलिस पहुंची तथा घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय लाया गया. यहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश सैनी ने बताया कि कार में चार व्यक्ति सवार थे. वहीं पिकअप में दो व्यक्ति सवार थे, जिसमें से शाहपुरा निवासी राधेश्याम जाट की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार लोग बीकानेर से जयपुर जा रहे थे. कार सवार मेडिकल छात्र बताए जा रहे हैं. हादसे में नीलकंठ गुप्ता, रविन्द्र, गरिमा गहलोत, ईशा गुप्ता और धनांसु घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.