नई दिल्ली/नोएडा:ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में नोएडा के सेक्टर 25 में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक लाख 55 हजार रुपये गवां दिए. जालसाजों ने रकम ट्रांसफर करने के बाद शराब की डिलीवरी करने से मना कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में एक शख्स ने गंवाए डेढ़ लाख - cyber thug in noida - CYBER THUG IN NOIDA
cyber thug in noida: सेक्टर-25 निवासी मोहम्मद कमरे आलम खां ने ऑनलाइन वेबसाइट से शराब ऑर्डर की थी. इस दौरान जालसाज ने उससे एक लाख 55 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित ने इस मामले में सेक्टर-20 पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है.
Published : Apr 1, 2024, 8:18 PM IST
सेक्टर-25 निवासी मोहम्मद कमरे आलम खां ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह एक ऑनलाइन वेबसाइट से शराब ऑर्डर करने के लिए उस पर दिए गए नंबर पर उसने कॉल किया. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने बताया कि खाते में एक लाख 55 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया गया है. पैसा भेजने के बाद कॉलर से जब पीड़ित ने शराब की डिलीवरी करने को कहा तो उसने भेजने से इनकार कर दिया. जालसाज ने कहा कि अब कोई शराब की डिलीवरी नहीं होगी और न ही पैसा वापस दिया जाएगा.
शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी:जालसाज ने पीड़ित को पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच जा रही है. साइबर सेल और सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है.