अजमेर.राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन से चौंकाने वाला मामला सामन आया है. बुधवार की मध्य रात्रि को देवशयनी एकादशी पर खाकी जी महाराज के मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ था. खाकी जी महाराज की धूनी पर हुई भजन संध्या में नाचते-नाचते एक शख्स अचानक जमीन पर गिर गया. गिरने के चंद मिनट बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई बाबू लाल ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.
खास बात यह है कि देर रात तक भजनों पर झूम रहे शख्स के गिरने के बाद भी लोगों ने उसे गंभीरता से नही लिया, बल्कि थकान और नींद ही समझते रहे. आखिरकार भजनों पर झूम रहे एक युवक की उस पर नजर पड़ी तब उसे उठाकर बिस्तर पर रखा गया. इसके बाद आनन फानन में उसे सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि पीसांगन में देर रात खाकी की महाराज की धूनी स्थल पर आयोजित भजन संध्या में लोग मस्त होकर भजनों पर नाच रहे थे.