जयपुर.5 अगस्त को जयपुर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा. ग्रेटर नगर निगम की ओर से तीज फेस्टिवल आयोजित करते हुए अब तक का सबसे बड़ा घेवर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इससे पहले 6.01 फीट व्यास और 6 इंच मोटाई के साथ 120 किलो वजन का घेवर 2018 में तैयार किया गया था. जयपुर के ज्ञानजी कैटर्स ने ये रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को अब ग्रेटर नगर निगम ने तोड़ने का ऐलान किया है.
शहर में अपने बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़ने वाला निगम इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगा. ग्रेटर निगम की ओर से 5 अगस्त सोमवार को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 3 बजे से मानसरोवर के मुहाना रोड के अभिनंदन बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा. गुलाबी नगरी में गुलाबी लहरिया थीम पर आयोजित इस महोत्सव में सावन की तीज फेस्टिवल को परंपरागत रूप से मनाया जाएगा. यहां तीज का झूला, घेवर, तीज की सवारी और पूजन का महत्व को भी महिलाओं को बताया जाएगा.
पढ़ें : Special : उदयपुर में लगता है दुनिया का अनूठा मेला, यहां एक दिन सिर्फ महिलाओं का - Hariyali Amavasya Special
ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि जयपुर की परंपरा से जुड़ा तीज महोत्सव हर साल मनाया जाता है. इस बार ग्रेटर निगम सैकड़ों महिलाओं और महिला संगठनों के साथ मेहंदी, थाली मेकिंग, बणी ठणी, घेवर बनाने जैसी प्रतियोगिताएं करते हुए ये आयोजन करेगा. साथ ही आयोजन को यादगार बनाने के लिए सबसे बड़ा घेवर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले ये रिकॉर्ड 120 किलो वजन का है जिसे ब्रेक किया जाएगा. अनुभवी हलवाई इस कीर्तिमान बनाने वाले घेवर को तैयार करेंगे जिसे बाद में तीज उत्सव में आने वाले लोगों को खिलाया भी जाएगा. वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस दौरान मौजूद रहेगी. साथ ही सैकड़ों महिलाएं इस अनूठे रिकॉर्ड की गवाह बनेंगी.
वहीं उन्होंने बताया कि तीज महोत्सव में उपहार के रूप में पेड़ दिया जाएगा, ताकि महिला-शक्ति राज्य सरकार की एक करोड़ पेड़ लगाने के मुहिम से जुड़कर अपनी भागीदारी निभाएं. यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से हैंडमेड प्रोडक्ट की स्टॉल्स भी लगाई जाएगी. ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में निगम भागीदारी निभा सके.