कोटा: शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश नकदी ले गए. एटीएम में उस समय 16हजार 800 रुपए ही थे. एटीएम में सुरक्षा सुरक्षा गार्ड नहीं था. इसके चलते अलार्म से ही चोरी की सूचना मिली. घटनाक्रम बुधवार देर रात का है, जिसका खुलासा गुरुवार सुबह हुआ. बदमाश गैस कटर और ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर को मौके पर ही छोड़ गए. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मानपुरा चौराहे पर लगे एटीएम में चोरी हुई है. इसकी सूचना गुरुवार सुबह मिली. यह बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. इसे बदमाशों ने गैस कटर से काट दिया. उन्होंने बताया कि रात में तीन से चार बदमाश यहां पर अपने चेहरे ढंककर पहुंचे थे. उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. बैंक कार्मिकों ने बताया कि एटीएम में 16 हजार 800 रुपए थे. थानाधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है.
पढ़ें: चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम, 87900 रुपए चुराने के बाद लगाई आग
तीन से चार बदमाश थे: थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी के फुटेज जुटाए गए हैं. इसमें तीन से चार बदमाश दिख रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पहचानने में नहीं आ रहे हैं. एटीएम के आसपास से लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले ले जा रहे हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड, एमओबी व एफएसएल टीम भी बुलाई है. फिंगरप्रिंट भी लिए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.