चित्तौड़गढ़:यहां बाल सुधार गृह में एक नाबालिग ने बाथरूम में आत्महत्या का प्रयास किया. गनीमत रही कि गार्ड को शक हो गया और वह तुरंत बाथरूम में चला गया. उसे वहां से तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. नाबालिग ने एक माह पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी.
एसडीएम बीनू देवल ने बताया कि नाबालिग पॉक्सो केस में विचाराधीन है और सितम्बर 2024 से यही रह रहा है. वह मानसिक रूप से परेशान था, जिसका इलाज भी चल रहा है. बाल सुधार गृह में सुबह 9.30 बजे एक नाबालिग नहाने के लिए बाथरूम में गया और आत्महत्या की कोशिश की. गार्ड को शक हुआ तो उसने बाथरूम का दरवाजा खोल कर देखा तो नाबालिग आत्महत्या की कोशिश कर रहा था. गार्ड उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान बाल सुधार गृह के अधीक्षक चंद्र प्रकाश जीनगर भी मौजूद रहे. नाबालिग की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद उपखंड अधिकारी बीनु देवल, डीएसपी चित्तौड़ विनय चौधरी और सदर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे.