मिग हादसे की आंखों देखी (ETV Bharat Barmer) बाड़मेर :जिले में सोमवार रात को हुए मिग-29 क्रैश को लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में उस पूरे खौफनाक मंजर को बयां किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि किस तरह से प्लेन आग का गोला बनकर धमाके की गूंज के साथ नीचे गिरा. हादसे से एक बार तो आसपास के लोग सहम गए.
आग का गोला बना मिग : स्थानीय जसराज माली ने बताया कि सोमवार रात को वो घर में खाना खा रहे थे और बारिश का मौसम था. इस दौरान प्लेन आग का गोला बनकर आया और दूर खाली जगह पर जोरदार धमाके के साथ नीचे गिर गया. आग देखकर हम लोग घर से भागकर वहां पहुंचे, जिससे पायलट को बचा लें, लेकिन वहां पर पायलट नहीं था.
खाली जगह पर गिरा प्लेन : सराज माली ने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जसराज ने बताया कि यहां दूर-दराज ढाणियों में लोग रहते हैं, लेकिन पायलट की सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है ओर ये प्लेन खाली जगह पर नीचे गिरा.
इसे भी पढ़ें-बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित, Court of Inquiry के आदेश - IAF MiG 29 Crashed
देश का पायलट सुरक्षित है ये सौभाग्य की बात :स्थानीय निवासी जसवंत ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि बहुत ही भयानक मंजर था, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि कोई जनहानि नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में पायलट सुरक्षित है, जो कि सबसे बड़े सौभाग्य की बात है, क्योंकि एक पायलट को तैयार करने में बहुत समय और पैसा खर्च होता है. देश के लिए एक पायलट बहुत कीमती होता है. जिस खेत मे मिग 29 गिरा उस खेत के मालिक शंकराराम ने बताया कि रात को विमान ढूंढा गांव की तरफ से आया और अचानक नीचे आकर खेत मे धमाके के साथ गिर गया. इसके बाद उसमें भयंकर आग लग गई. एक बार तो आसपास के क्षेत्र के लोग धमाके की गूंज से डर गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुचे. पायलट पहले ही विमान के बाहर निकल गया था. उन्होंने बताया कि खेत मे बुवाई हुई थी. इस हादसे से खेत में नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि पायलट सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें-MIG 21 Crash in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट गिरा, 3 की मौत, 3 घायल
बता दें कि बाड़मेर के नागाणा थाना इलाके में सोमवार रात को करीब 10 बजे के आसपास एयरफोर्स का मिग-29 नियमित अभ्यास के दौरान तकनीक खराबी के चलते आलानियों की ढाणी के पास क्रैश हो गया. हालांकि, हादसे से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाई, जिसकी वजह से विमान आबादी क्षेत्र से दूर खाली जगह पर नीचे गिरा और पायलट भी पैराशूट की मदद से सुरक्षित घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर उतर गए. हादसे के बाद एयरफोर्स ने 400 मीटर के इलाके को सीज कर दिया है. इसके साथ ही मौके पर पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. एयरफोर्स ने इस हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.