जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही एक के बाद एक करीब 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था.
चीफ फायर ऑफिसर गौतम लाल के मुताबिक बुधवार देर शाम को विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 14 के पास एक ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद वीकेआई, बनीपार्क और घाटगेट से करीब 15 से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं पाया गया, जिसकी वजह से आग ज्यादा फैलती गई. देखते ही देखते चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. आग की लपटें ऊंची-ऊंची दिखाई दे रही थी. अगर फायर फाइटिंग सिस्टम होता, तो आग ज्यादा नहीं फैलती और समय पर आग पर काबू पाया जा सकता था. आग को ज्यादा फैलती हुई देखकर आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया.