जयपुर.राजधानी जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक ग्लोबल आर्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे लगी थी. सूचना के बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. सांगानेर थाना पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सांगानेर सदर थाना अधिकारी पूनम चौधरी के मुताबिक शुक्रवार अल सुबह सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया की ग्लोबल आर्ट फैक्ट्री में धुआं निकलता हुआ देखकर लोगों ने आग लगने की सूचना दी थी.दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है. आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें: चलती कार बनी आग का गोला, कार चालक हुआ घायल, दमकल ने बुझाई आग
आग का तांडव : दमकल कर्मियों के मुताबिक सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे की है. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की लपटे ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. ग्लोबल आर्ट फैक्ट्री से धुआं निकलता हुआ देखकर लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. तेज हवा के साथ आग फैलती जा रही थी. फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आई है.