नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में तपती गर्मी में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर क्षेत्र से सामने आया, जहां शास्त्री पार्क डीडीए फ्लैट में बनी एमसीडी की पार्किंग में बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई है.
शास्त्री पार्क स्थित एमसीडी पार्किंग में लगी भीषण आग, दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक - Shastri Park MCD Parking Fire
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर क्षेत्र के शास्त्री पार्क डीडीए फ्लैट में बनी एमसीडी की पार्किंग में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई. इस घटना में दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई है.
Published : May 1, 2024, 11:00 PM IST
जानकारी के अनुसार, एमसीडी के इस पार्किंग में नो पार्किंग जोन से उठाई गई गाड़ियां और जप्त की गई एक्सपाइर गाड़ियां खड़ी की जाती थी. फायर अधिकारी देशपाल सिंह ने बताया कि बुधवार शाम 7:15 बजे शास्त्री पार्क एमसीडी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. लेकिन तब तक आग की चपेट में दर्जनों गाड़ी आ चुकी थी. तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अभी कूलिंग का काम किया जा रहा है.
दमकल अधिकारी का कहना है कि आग कैसे लगी इसका पता भी नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा. एमसीडी के इस पार्किंग में नो पार्किंग जोन से उठाई गई गाड़ियां और जप्त की गई गाड़ियां खड़ी की जाती थी. ऐसे में लोगों की गाड़ियां जलने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.