कानपुर : शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र के भदौरिया चौराहे के पास पटाखे से एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की दहशत की वजह से कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए. जैसे ही सूचना फायर सर्विस विभाग के कर्मियों को मिली तो खुद सीएफओ अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. आग बुझाने के लिए कानपुर के छह अलग-अलग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाई गई. हालांकि तब तक पूरे शहर में इस बात का शोर मच चुका था कि भदौरिया चौराहे के पास भीषण आग लगी हुई है.
पटाखे से फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, दहशत की वजह से घरों से बाहर निकले लोग
Fire in furniture shop in Kanpur : छह फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर बुझाई गई आग.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 1, 2024, 1:11 PM IST
हो सकता था बड़ा हादसा, खतरे में थीं कई जिंदगियां : सीएफओ दीपक शर्मा ने इस मामले को लेकर बताया कि फर्नीचर की दुकान में जो आग लगी थी, उस आग की चपेट में सीसामऊ क्षेत्र के कई घर आ चुके थे. उन्होंने बताया कि फर्नीचर की दुकान के ठीक बगल में संकरी गली थी और वहां अगल-बगल मकान जुड़े हुए थे. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि जिस समय आग की लपटें निकल रही थीं, उस समय कई जिंदगियां खतरे में थीं. मगर हमेशा की तरह फायर सर्विस कर्मियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए ही कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि अगर समय से फायर सर्विस विभाग को सूचना न मिलती तो कानपुर में दीपावली पर एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें : दीपावली पर मंदिर में रखे दीये से घर में लगी आग, बिस्कुट कारोबारी पति-पत्नी और नौकरानी की मौत
यह भी पढ़ें : सोनभद्र में हार्डवेयर गोदाम में लगी आग, बुझाने के प्रयास में झुलसा व्यवसायी