जयपुर: प्रदेश में नकली मावा, मिठाइयों और घी तेल के बाद अब नकली सरसों ने भी दस्तक दे दी है. जयपुर जिले के रेनवाल में कृषि मंडी में नकली सरसों की सैकड़ों बोरियां मिलने के बाद मंडी प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस शिकायत के बाद सोमवार देर रात को कृषि अधिकारी मंडी पहुंचे और नकली सरसों के भंडारण को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू की.
दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी में भारी मात्रा में नकली सरसों पड़ी होने की सूचना दी थी. इसके बाद उपखंड अधिकारी ने जांच के आदेश दिए. सोमवार देर रात कार्यवाहक कृषि मंडी सचिव कृतिका गौड़ रेनवाल कृषि मंडी पर पहुंची और सरसों के भंडारण को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू की. गौड़ ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ताओं और उपखंड अधिकारी द्वारा सूचना मिली थी कि कृषि मंडी में नकली सरसों पड़ी हुई है. मौके पर आकर जांच की है. गोदाम में पड़ी सरसों को सीज कर दिया गया है. अब इसकी शिकायत फूड एंड सेफ्टी विभाग को कर दी गई है. वहां से जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.