बहरोड:यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को प्लास्टिक पाइप बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग के धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, जिससे लोग सकते में आ गए. दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बहरोड सिटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि मंगलवार शाम को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि बहरोड के रीको क्षेत्र में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी में आग लगी है. इस पर बहरोड, कोटपुतली, सोतानाला और नीमराना से दमकलें बुलाई गई. देर रात तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी.
बहरोड में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग (ETV Bharat Behror) पढ़ें: लूणी स्टेशन पर खड़े रेल कोच में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि आग शाम करीब साढ़े चार बजे के करीब लगी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग ने आधी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. कंपनी कर्मचारी ने बताया कि हम आधे घंटे से दमकल के ऑफिस में फोन कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, वरना आग इतनी नहीं फैलती.
आग ने धरा विकराल रूप:प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई और मजदूर जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. इससे आस पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. आग बुझाने के लिए बहरोड, कोटपुतली और नीमराना से दमकलें बुलाई गई. देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई.