राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत - ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप खाई में पलटी. चालक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू की.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 9:38 PM IST

धौलपुर : जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर बामनी नदी के पास एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बाड़ी कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक सियाराम ने बताया कि पिकअप गाड़ी के पलटने से चालक की मौत हुई है. गाड़ी को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्लास्टिक फर्नीचर और परचून से भरी पिकअप गाड़ी मंगलवार शाम बाड़ी से सरमथुरा की ओर जा रही थी. बामनी नदी के पास तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में पलट गई.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से बड़ा हादसा, 7 घायल, 3 की हालत गंभीर

इलाज के दौरान मौत : दुर्घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 27 वर्षीय चालक अर्जुन प्रजापति निवासी धौलपुर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details