ज्वाली: जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर जमा एक की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है. छात्रा के पिता ने पहले इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. सोमवार को छात्रा के पिता ने पुलिस थाना ज्वाली में पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत थाने में की है. शिकायत मिलने पर एएसपी नूरपुर धर्म चन्द वर्मा पुलिस थाना ज्वाली में छानबीन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने शिकायत के आधार पर टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि अध्यापक पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था. ये बात किसी को ना बताने के लिए छात्राओं को धमकी भी देता था. आरोप है कि अध्यापक ये बात किसी को बताने पर उन्हें पेपर में फेल करने की धमकी देता था. हिम्मत कर जमा एक की छात्राओं ने पहले स्कूल अध्यापिकाओं से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद भी अध्यापक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. कोई बात न बनता देख छात्राओं ने आखिरकार घर में इसके बारे में परिजनों से शिकायत कर दी.