राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के टॉयलेट से निकला 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा , बाथरूम में घुसते ही महिला के उड़े होश, कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू - Snake in the bathroom

बाड़मेर के तिलक नगर में एक घर के बाथरूम में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. धक ती एक महिला ने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला, टॉयलेट सीट पर दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले सांप को बैठे देखा तो उसके होश उड़ गए.

टॉयलेट से निकाला 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा
टॉयलेट से निकाला 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 9:57 AM IST

टॉयलेट से निकला 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को एक घर के शौचालय में ब्लैक कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. घर की एक महिला ने शौचालय का गेट खोलकर अंदर जाने ही वाली थी कि उसकी नजर टॉयलेट सीट के अंदर से फन किए हुए 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप को देखकर उसके होड़ उड़ गए. सांप को देखने के बाद उसने चिल्लाकर अपने घर के सदस्यों को बुलाया. इतना बड़ा सांप देखने के लिए मौके पर आस-पास के लोगो की भीड़ भी जुट गई. स्नेक कैचर मुकेश माली को घर में ब्लैक कोबरा सांप आने की सूचना दी गई. जिसके बाद स्नेक कैचर मुकेश ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर लिया गया. स्नेक कैचर ने अनुभव और सूझबूझ से सांप के वार से खुद को सुरक्षित रखते हुए ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया.

स्नेक कैचर मुकेश माली ने बताया कि घर के टॉयलेट के अंदर सांप होने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर जाकर देखा तो ब्लैक कोबरा सांप था. यह देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप है. मुकेश ने बताया कि रेस्क्यू करके ब्लैक कोबरा सांप शहर से दूर झाड़ियों में सुरक्षित छोड़ गया.

कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

पढ़ें: 4 साल की बच्ची को सोते समय कोबरा ने काटा, हुई मौत

दरअसल बाड़मेर शहर के तिलक नगर इलाके में स्थित जेठाराम मेघवाल के घर की शौचालय में शुक्रवार सुबह अचानक टॉयलेट सीट के अंदर से ब्लैक कोबरा सांप निकल आया. परिवार की एक महिला ने जैसे ही शौचालय का गेट खोला तो 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप देखकर डर गई. जिसके बाद उसने चिल्लाकर अपने के सदस्यों को बुलाया. इसके बाद स्नेक कैचर मुकेश माली को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details