बालोतरा:जिले के जसोल थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पास में गैस सिलेंडर का गोदाम होने के कारण हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में रखे तीन गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी. गनीमत रही कि आगजनी के दौरान गैस सिलेंडरों से भरी एक गाड़ी चपेट में आने से बच गई. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
बालोतरा के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले के जसोल थाना इलाके के मूंगड़ा रोड पर इंडियन गैस के गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई. कुछ मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पास में गैस गोदाम होने की वजह से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.