राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20000 के इनामी बदमाश को घेराबंदी कर दबोचा, लंबे समय से काट रहा था फरारी - rewarded accused arrested - REWARDED ACCUSED ARRESTED

धौलपुर की बसई डांग थाना पुलिस ने लंबे समय से विभिन्न मामलों में फरारी काट रहे बदमाश उगर उर्फ अग्रसेन गुर्जर को घेराबंदी कर दबोचा है. वह संगीन मामलों में भी वांछित था.

rewarded accused arrested
इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 6:10 PM IST

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. सूचना पर थाना क्षेत्र के भगतपुर मोड़ से 20000 रुपए के इनामी डकैत उगर उर्फ उग्रसेन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश विगत लंबे समय से फरारी काट रहा था.

थाना प्रभारी ओम कुंतल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 20000 रुपए का इनामी बदमाश 32 वर्षीय उगर उर्फ उग्रसेन पुत्र रामवीर गुर्जर निवासी ज्वारे का पुरा, भगतपुरा चौराहे के पास संदिग्ध अवस्था में वारदात के इरादे से घूम रहा है. थाना हाजा से पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश लूट, अवैध हथियार एवं हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में भी वांछित था.

पढ़ें:हत्या के प्रयास का आरोपी 7 साल बाद पुलिस गिरफ्त में, कई राज्यों में काटी फरारी

लंबे समय से काट रहा था फरारी:थाना प्रभारी ओम कुंतल ने बताया कि गिरफ्तार शुदा बदमाश उगर उर्फ उग्रसेन के खिलाफ धौलपुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज हैं. बदमाश विगत लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर ठिकाने बदलते हुए फरारी काट रहा था. गुरुवार को पुलिस को उसकी सटीक लोकेशन प्राप्त हुई थी. जिस आधार पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details