बहरोड : जिले के रिवाली गांव का लाल शनिवार को कश्मीर में शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए. शहीद जवानों में से एक बहरोड के रिवाली गांव के निवासी थे. राठ के लाल नितेश यादव के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.
रिवाली गांव के पूर्व सरपंच व शहीद जवान के चाचा नरेश यादव ने बताया कि उनका भतीजा नितेश यादव जम्मू-कश्मीर में सेना में सेवारत थे. शनिवार शाम को उन्हें भतीजे के शहादत की सूचना मिली. शहीद नितेश यादव साल 2017 में सेना में भर्ती हुए थे. साल 2021 में उनकी शादी अंशु यादव से हुई थी, जो वर्तमान में जयपुर में मेडिकल कंपाउंडर की कोचिंग कर रही हैं. शहीद नितेश यादव का एक 2 साल का बेटा है और उनके पिता किसान हैं व मां गृहणी हैं.
इसे भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, कई घायल - ARMY VEHICLE FALLS INTO GORGE
शहीद जवान के चाचा नरेश यादव ने बताया कि भतीजे नितेश यादव के शहीद होने की सूचना लगते ही गांव में मातम छा गया. शहीद की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक गांव रिवाली लाई जाएगी, जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी.