नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रेप की वारदात बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सराय काले खां में एक महिला सड़क किनारे बेसुध हालत में मिली. पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि एक 34 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और बाद में उसे बेहोशी की हालत में यहां फेंक दिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक राहगीर ने सराय काले खां इलाके में महिला को देखा और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गई. पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि महिला के साथ कहीं और यौन उत्पीड़न किया गया और उसे सराय काले खां इलाके में फेंक दिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओडिशा की रहने वाली महिला ने एक साल पहले अपना घर छोड़ दिया था और दिल्ली में रह रही थी. अधिकारियों के मुताबिक, 'पीड़िता दिल्ली के कटवारिया सराय में एक अन्य महिला के साथ रह रही थी'. उन्होंने कहा, बाद में एक विवाद के कारण महिला को अगस्त में जाने के लिए कहा गया और वह कई दिनों तक सड़कों पर रहीं.'