राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खदान में मिला युवक का 3 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body found - DEAD BODY FOUND

बूंदी में एक खदान से 3 दिन पुराना शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परजिनों को सौंप दिया है. मृतक तीन दिन से लापता था.

खदान में मिला युवक का शव
खदान में मिला युवक का शव (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:50 PM IST

बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के सथूर कस्बे में वैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास गुरुवार को कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बंबोरी माइंस की खदान में एक तीन दिन पुराना शव पड़ा हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने हिंडोली थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. भीषण गर्मी और शव 3 दिन पुराना होने से पूरी तरह सड़ गल चुका था.

हिंडोली थाने के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान हिंडोली थाना क्षेत्र के खातिखेड़ा निवासी मोरपाल मीणा (40) रूप में हुई. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हिंडोली थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को हिंडोली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-अलवर में कचरे के ढेर के पास मिला अज्ञात का शव, पुलिस जुटी जांच में - Death Due To Heat In Alwar

पुलिस मामले की जांच में जुटी : हिंडोली थाने के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है, क्योंकि खान के ऊपर मोबाइल पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक शादीशुदा था, जो 3 दिन से घर से गायब था. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details