हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय स्कूल में करवा डालिए बच्चों का एडमिशन, कहीं हाथ से निकल ना जाए ये सुनहरा मौका

जवाहर नवोदय स्कूल में आप अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं. 30 अक्टूबर तक आप एप्लाई कर सकते हैं. डिटेल में पढ़ें खबर

9th and 11th class admission in jawahar navodya school Haryana
जवाहर नवोदय स्कूल में करवा डालिए बच्चों का एडमिशन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

हरियाणा :अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाने का सपना देख रहे हैं तो फौरन करवा डालिए क्यों 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है.

यहां क्लिक करके अप्लाई करें :जिला पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि विद्यालय में दाखिले के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. वहीं इसकी परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. पंजीकरण के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है. 9वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix/पर आप आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 11वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जन्मतिथि का रखें ख्याल :जिला उपायुक्त ने बताया कि नौवीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा का जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत भी होना चाहिए. इसी तरह 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र/छात्रा का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए. यहां भी अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए.

लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट: एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन करेगा. ये परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. इसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ Question होंगे. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स से Question पूछे जाएंगे. सभी में 20 प्रश्न होंगे, प्रत्येक Question एक अंक के लिए होगा. लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details