धौलपुर में चिन्हित किए अवैध निर्माण, होगी कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur) धौलपुर.अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को नगर परिषद की टीम ने 98 अवैध निर्माण को चिन्हित किया है. पांच स्थानों को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बुलडोजर के सहयोग से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा. नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है.
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 1994 की धारा 194 के तहत जिला कलेक्टर के निर्देश पर अभियान चलाया गया है. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर जिले में अवैध अतिक्रमण और बिना मंजूरी के बनाए गए 98 स्थान को चिन्हित किया गया है. जिनमें होटल और दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में अभियान के पहले दिन पांच अवैध बिल्डिंग को सीज किया गया है.
पढ़ें:पुष्कर में करोड़ों के अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, नोटिस के बावजूद नहीं हटाया था अतिक्रमण - action on encroachment in Pushkar
आयुक्त ने बताया कि अभियान के पहले दिन जगदीश टॉकीज पर एक, पैलेस रोड पर दो और गौरव पथ पर दो बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कई जगह बिना अनुमति के दो और तीन मंजिल से अधिक निर्माण कर लिया गया है. जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि शहर में 98 अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. जिन्होंने आवासीय जगह पर कमर्शियल निर्माण कर लिए हैं. इसके अलावा नगर परिषद से बिना अनुमति लिए बनाए गए अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:न्यू सांगानेर रोड पर हुए अवैध निर्माणों पर चला जेडीए का बुलडोजर, 3 जुलाई तक हटाए जाएंगे 691 अतिक्रमण - 120 illegal constructions removed
अतिक्रमण को स्वयं हटाएं, नहीं तो चलेगा बुलडोजर: नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि धौलपुर शहर में 98 स्थान को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किए हैं. चिन्हित किए गए स्थान में होटल, मकान और बड़े-बड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं. अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने नगर परिषद से किसी भी प्रकार की निर्माण करने की अनुमति नहीं ली है. नगर परिषद प्रशासन ने जांच-पड़ताल एवं दस्तावेज खंगालकर कर अवैध निर्माणों को चिन्हित किया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.