आगरा :ताजनगरी में एक 96 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर खंदौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब बुजुर्ग ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अपनी व्यथा जाहिर की है. ये वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग का कहना है कि मेरा कसूर बस इतना है कि मैंने महिला को खेत में बकरी चराने से रोका था. मुझे भी इंसाफ चाहिए. इस बारे में एत्मादपुर एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा कि पीड़ित महिला के बयान हुए हैं. अभी मेडिकल नहीं हुआ है. उसका मेडिकल कराया जाएगा. इस मामले में बुजुर्ग की ओर से भी मुकदमा लिखा गया है.
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 96 वर्षीय प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रताप सिंह कह रहे हैं कि बात सात अप्रैल की है. एक महिला उनके खेत में बकरी चरा रही थी. उसे रोका तो महिला ने अपने कपड़े फाड़ लिए. शोर मचा दिया. मुझ पर पत्थर फेंके. जो मेरे सिर लगे.
बुजुर्ग प्रताप सिंह का आरोप है कि महिला के पत्थर मारने से सिर में चोट लगी. जिससे मैं वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. मेरा नाती आया. वो मुझे अपने साथ ले गया. जब मुझे होश आया तो देखा कि महिला शोर मचाकर मुझ पर रेप का आरोप लगा रही थी. इस पर महिला ने खंदौली थाना में शिकायत दी तो पुलिस ने बुजुर्ग और उसके बड़े बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. प्रताप सिंह का कहना है कि मुझे भी इंसाफ चाहिए. क्योंकि, आरोपी महिला पहले भी गांव के कई पुरुषों पर रेप का केस दर्ज करवा चुकी है.