उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 96 साल के बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप, FIR के बाद इंसाफ की लगाई गुहार - 96 year old man accused of rap - 96 YEAR OLD MAN ACCUSED OF RAP

आगरा में एक 96 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर खंदौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब बुजुर्ग ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अपनी व्यथा जाहिर की है.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:17 PM IST

आगरा :ताजनगरी में एक 96 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर खंदौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब बुजुर्ग ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके अपनी व्यथा जाहिर की है. ये वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग का कहना है कि मेरा कसूर बस इतना है कि मैंने महिला को खेत में बकरी चराने से रोका था. मुझे भी इंसाफ चाहिए. इस बारे में एत्मादपुर एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा कि पीड़ित महिला के बयान हुए हैं. अभी मेडिकल नहीं हुआ है. उसका मेडिकल कराया जाएगा. इस मामले में बुजुर्ग की ओर से भी मुकदमा लिखा गया है.

मामला खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 96 वर्षीय प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रताप सिंह कह रहे हैं कि बात सात अप्रैल की है. एक महिला उनके खेत में बकरी चरा रही थी. उसे रोका तो महिला ने अपने कपड़े फाड़ लिए. शोर मचा दिया. मुझ पर पत्थर फेंके. जो मेरे सिर लगे.

बुजुर्ग प्रताप सिंह का आरोप है कि महिला के पत्थर मारने से सिर में चोट लगी. जिससे मैं वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. मेरा नाती आया. वो मुझे अपने साथ ले गया. जब मुझे होश आया तो देखा कि महिला शोर मचाकर मुझ पर रेप का आरोप लगा रही थी. इस पर महिला ने खंदौली थाना में शिकायत दी तो पुलिस ने बुजुर्ग और उसके बड़े बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. प्रताप सिंह का कहना है कि मुझे भी इंसाफ चाहिए. क्योंकि, आरोपी महिला पहले भी गांव के कई पुरुषों पर रेप का केस दर्ज करवा चुकी है.

बुजुर्ग प्रताप सिंह का आरोप है कि महिला ने मेरे जिस बेटे पर रेप का आरोप लगाया है. वो उस दिन गांव में नहीं था. वो काशीपुर दवा लेने गया हुआ था. उसे तो लौटने के बाद घटना की जानकारी मिली थी. उसने महिला से राजीनामा करने की कोशिश की. महिला ने धर्म मतांतरण और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है कि गांव में मेरा परिवार ही अल्पसंख्यक है. इसलिए ग्रामीण मुझसे रंजिश मानते हैं. गलत व्यवहार करते हैं.

यह भी पढ़ें : दारू और नॉनवेज पार्टी में मजदूर की हत्या, साथी फरार - Laborer Murdered In Liquor Party

यह भी पढ़ें : भांजी की शादी में मामा ने आपा खोया: डीजे बजाने के विवाद पर सगे जीजा को पीट-पीटकर मार डाला, डोली से पहले उठी अर्थी - AGRA NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details