हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों ने दी अटल टनल में दस्तक, पुलिस ने जारी किए आंकड़े - TOURISTS VISITED HIMACHAL

हिमाचल में 11 दिसंबर से 29 दिन दिसंबर के बीच 96 हजार पर्यटकों की गाड़ियों ने अटल रोहतांग टनल में प्रवेश किया है.

19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों की एंट्री
19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों की एंट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:57 PM IST

शिमला:हिमाचल में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ जुटने लगी है. क्रिसमस और नये साल पर जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में अन्य राज्यों से सैलानी हिमाचल आ रहे हैं. हिमाचल पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 19 दिनों में हिमाचल में 96 हजार पर्यटकों की गाड़ी ने अटल टनल में दस्तक दी है.

पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात, पर्यटक एवं रेलवे गुरदेव चंद शर्मा ने कहा, "सर्दियों के मौसम में क्रिसमस और नये साल पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, हिमाचल पुलिस ने प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सड़क सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए कई प्रभावी उपाय लागू किए हैं".

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद से खासकर कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और शिमला बर्फ प्रेमियों और पर्यटकों के लिए पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस बना हुआ है. 11 दिसंबर से 29 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों और वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है.



हिमाचल पुलिस से मिली हिमाचल आने-जाने वाली गाड़ियों का आंकड़ा

स्थान कुल गाड़ियां की संख्या बाहरी राज्यों की गाड़ियां
रोहतांग अटल टनल 96,007 96,885
ग्रीन टैक्स बैरियर, मनाली 43,123 1,688 (वोल्वो बस)

शोघी पुलिस बैरियर, शिमला

(24-29 दिसंबर)

74,039 36,542
सोलन से शिमला 31,508 दैनिक ब्रेकडाउन
शिमला से सोलन 42,531 दैनिक ब्रेकडाउन

पुलिस द्वारा उठाए गए सुरक्षा के कदम

अतिरिक्त बलों की तैनाती

डीजीपी हिमाचल प्रदेश डॉ. अतुल वर्मा, आईपीएस के निर्देश पर, भारतीय रिजर्व बटालियन से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. कुल्लू-मनाली और शिमला में टीटीआर इकाई की दो विशेष टीमें यातायात प्रवाह को विनियमित कर रही हैं.

इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और चेक बैरियर

चेक बैरियर और सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहनों की सुचारू निगरानी सुनिश्चित की जा रही है.

सड़क सुरक्षा सलाह

वाहन चालकों को मौसम और सड़क की स्थिति के बारे में नियमित सूचना प्रदान की जा रही है.

स्थानीय समन्वय

समय पर बर्फ हटाने और सड़क मरम्मत के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी आगंतुकों और निवासियों से आग्रह करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित गति से वाहन चलाएं और सड़क सुरक्षा को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:नए साल के पहले हफ्ते में बदलेगा हिमाचल का मौसम, यहां जानें कब होगी बर्फबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details